अफगानिस्तान क्रिकेट ने शहजाद का अनुबंध खत्म किया, कारण है बिल्कुल हैरान करने वाला

Updated: Sat, Aug 10 2019 21:03 IST
अफगानिस्तान क्रिकेट ने शहजाद का अनुबंध खत्म किया, कारण है बिल्कुल हैरान करने वाला Images (Twitter)

काबुल, 10 अगस्त | अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद का अनुबंध तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया है। एसीबी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से इजाजत नहीं लेने का दोषी पाए जाने के बाद शहजाद का अनुबंध खत्म किया गया है। बोर्ड ने कहा कि उसके नियमों के अनुसार किसी भी खिलाड़ी को देश से बाहर जाने के लिए बोर्ड से मंजूरी आवश्यक होती है, लेकिन शहजाद ने ऐसा नहीं किया। 

एसीबी ने एक बयान में कहा, "शहजाद ने पहले भी आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इसके अलावा पिछले महीने 20 और 25 जुलाई को हुई अनुशासन समिति की बैठक में भी वह शामिल नहीं हुए थे।" 

शहजाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अब तक दो टेस्ट, 84 वनडे और 65 टी-20 मैच खेल चुके हैं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 131 रन है और उन्होंने छह शतक भी लगाए हैं। शहजाद ने चार जून को कार्डिफ में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेला था। 

शहजाद ने विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए केवल दो मैच खेले थे और इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें