'मेरे सुपर हीरो आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे किंग कोहली' मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

Updated: Tue, Jan 18 2022 11:52 IST
Image Source: Google

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम में अपना डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूर्व कप्तान को अपना सुपर हीरो कहा है। मोहम्मद सिराज ने अपना ये स्टेटमेंट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

पिछले साल टी20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज खत्म होते ही अचानक रेड बॉल क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। जिसके बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने उन्हें भारतीय कप्तान के तौर पर शानदार करियर के लिए सोशल मीडिया अकाउंट से बधाईयां दी है। इस दौरान कई सारे खिलाड़ी ने विराट के लिए इमोशनल मैसेज भी शेयर किये हैं। जिसमें अब इंडिया टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम भी जुड़ गया है। 

मोहम्मद सिराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विराट कोहली के संग अपनी फोटो शेयर की, जिसके साथ उन्होंने काफी भावुक मैसेज भी लिखा। इस मैसेज में सिराज ने कोहली को अपना बड़ा भाई और सुपर हीरो बताया है। 

सिराज ने लिखा है 'मेरे सुपर हीरो के लिए, मुझे आपसे जो हौसला और सपोर्ट मिला है, उसके लिए मैं आपको जितना शुक्रिया कहूं उतना कम है। आप हमेशा मेरे लिए बड़े भाई जैसे रहे हैं। इतने वर्षो से मुझ पर विश्वास और भरोसा करने के लिए बहुत शु्क्रिया। आपने मेरे बुरे में अच्छा देखा। आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे किंग कोहली।'

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 क्रिकेट से कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी ले ली क्योकि वो वॉइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तानी नहीं चाहते थे। वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में 2-1 से हारने के बाद विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से भी कप्तानी छोड़ने का जगजाहिर कर दिया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें