मोहम्मद युसूफ ने कप्तान मिसबाह उल हक को दी बल्लेबाजी क्रम बदलने की सलाह

Updated: Thu, Feb 05 2015 09:08 IST

करांची/ नई दिल्ली, 05 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान के वरिष्ठ बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ ने कप्तान मिसबाह उल हक को एक दिवसीय क्रिकेट मैचों में अपना बल्लेबाजी क्रम बदलने की सलाह दी है। युसूफ ने कहा कि यदि पाकिस्तान को अगले विश्व कप और एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो मिसबाह को अपनी कप्तानी की मिसाल पेश करते हुए बल्लेबाजी क्रम बदलना होगा।

उन्होंने कहा कि मैं मिसबाह को एकदिवसीय में तीसरे नंबर पर उतरने की सलाह दूंगा क्योंकि उसके निचले क्रम पर उतरने से टीम को कोई फायदा नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि एकदिवसीय में पावरप्ले और सर्कल के भीतर पांच फील्डरों के रहने से बल्लेबाजों के लिये हालात अधिक सहज है और मिसबाह को बतौर कप्तान इसका फायदा उठाना चाहिये। वह तीसरे नंबर पर उतरकर तेजी से रन बना सके तो टीम को अधिक फायदा होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें