'ना विराट कोहली ना रोहित शर्मा', इस खिलाड़ी से खौफ खाते हैं मोहम्मद आमिर

Updated: Thu, May 20 2021 21:40 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे आक्रामक गेंदबाजों में होती है। इस तेज गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी धारधार गेंदबाजी का लोहा मनवाते हुए कई दिग्गज बल्लेबाजों के सामने अपना लोहा मनवाया है। लेकिन एक बल्लेबाज ऐसे भी रहे जिन्हें गेंदबाजी करने में आमिर के पसीने छूट जाते थे।

मोहम्मद आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ गेंदबाजी करने के लिए सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं। आमिर ने कहा, 'मुझे स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है। क्योंकि उनकी तकनीक बहुत अलग है। वह ऐसे एंगल में खड़ा होता है कि कुछ समझ नहीं आता कि उसे कहां गेंदबाजी करनी है।'

आमिर ने आगे कहा, 'यदि आप स्टीव स्मिथ को आउटस्विंगर गेंदबाजी करते हैं, तो वह बल्ला उठाकर आसानी से गेंद को छोड़ देता है। अगर आप पैड पर गेंदबाजी करते हैं तो उसकी फ्लिक उसका मजबूत शॉट है। मुझे गेंदबाजी करते समय उनकी तकनीक वास्तव में काफी कठिन लगती है।'

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने  इंग्लैंड की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि 29 साल के मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद आईपीएल में भाग ले सकते हैं। आमिर चाहते हैं कि उनके बच्चे इंग्लैंड में बड़े हों और वहां ही अपनी शिक्षा प्राप्त करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें