रिटायरमेंट के सवाल पर भड़के मोहम्मद शमी, बोले- 'किसकी जिंदगी का पत्थर बन गया हूं?'
एशिया कप 2025 की टीम से दरकिनार किए गए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने अपनी रिटायरमेंट के सवाल पर सीधा सा जवाब दिया है।शमी ने अपने संन्यास की सभी अटकलों पर विराम लगा ते हुए ये साफ़ कर दिया है कि वो जल्द ही क्रिकेट छोड़ने का इरादा नहीं रखते हैं और अगर किसी को उनसे कोई समस्या है तो वो उन्हें आकर बताए।
मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। उन्हें एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी टीम से भी बाहर रखा गया था और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ उनका आईपीएल 2025 सीज़न उम्मीद के मुताबिक़ नहीं रहा। बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 56.16 की औसत से आईपीएल 2025 में सिर्फ़ 6 विकेट लिए।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2023 वर्ल्ड कप फ़ाइनल के बाद लगी चोट के बाद से ही शमी अपनी सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में वापसी करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में ऐसी अफ़वाहें फैलने लगीं कि शमी भी संन्यास ले सकते हैं। लेकिन शमी ने इन अफ़वाहों का बड़े ही शानदार तरीक़े से खंडन किया है।
गुरुवार को न्यूज़24 को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "अगर किसी को दिक्कत है, तो मुझे बताइए, क्या मेरे रिटायरमेंट लेने से उनकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी? बताइए, मैं किसकी ज़िंदगी का पत्थर बन गया हूं जो आप चाहते हैं कि मैं रिटायर हो जाऊं? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खेल छोड़ दूंगा। आप मुझे न चुनें, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा। आप मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न चुनें, मैं घरेलू क्रिकेट खेलता रहूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। ये फ़ैसले आपको तब लेने पड़ते हैं जब आप बोर होने लगते हैं। अभी मेरे लिए वो समय नहीं है।"
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि शमी का ध्यान इस समय 28 अगस्त से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी 2025 पर है, जहां वो ईस्ट ज़ोन के लिए नॉर्थ ज़ोन के खिलाफ खेलेंगे। वहां अच्छा प्रदर्शन उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में वापस ला सकता है। ऐसे में शमी दलीप ट्रॉफी में अपना सबकुछ झोंकते हुए नजर आएंगे।