मोहम्मद शमी का ऐलान, टीम इंडिया से पहले इस टीम के लिए खेलेंगे मैच

Updated: Sat, Aug 03 2024 12:08 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बेशक इस समय चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब शमी ने भी अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है। शमी ने फरवरी में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके कारण वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज, आईपीएल और हाल ही में संपन्न टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे।

33 वर्षीय शमी फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं और अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले, बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया था कि बोर्ड बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उनकी वापसी की योजना बना रहा है लेकिन अब शमी ने खुलासा किया कि उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होना है और जब वो फिट हो जाएंगे, तो राष्ट्रीय टीम में वापसी से पहले बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में कुछ मैच खेलेंगे।

शमी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "ये कहना मुश्किल है कि मैं कब वापसी करूंगा। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं, लेकिन उम्मीद है कि आप मुझे भारत की जर्सी पहनने से पहले बंगाल के लिए खेलते हुए देख पाएंगे। मैं बंगाल के लिए दो-तीन मैच खेलने आऊंगा और इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगा।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

शमी ने कहा कि उनका लक्ष्य टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सर्जरी करवाना था क्योंकि वो आईपीएल और वर्ल्ड कप में खेलना चाहते थे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उनके टखने में चोट लगने के बाद योजना बदल गई। उन्होंने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि चोट इतनी गंभीर होगी। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इसे ठीक करने की योजना थी क्योंकि पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल और आईसीसी टी-20 मेगा इवेंट एक के बाद एक होने वाले थे। लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के दौरान ही ये चोट और खराब हो गई और मुझे भी इसे लेकर खेलना सही नहीं लगा। यहां तक ​​कि डॉक्टर भी नहीं समझ पाए कि चोट इतनी गंभीर हो जाएगी और इसे ठीक होने में इतना समय लगेगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें