AUS vs IND: टीम इंडिया को तगड़ा झटका, मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

Updated: Sat, Dec 19 2020 21:28 IST
Image Credit: Twitter

पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी तीन मैच से बाहर हो गए हैं। स्कैन के रिपोर्ट्स से उनके हाथ मे फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

बल्लेबाजी करते हुए शमी को पैट कमिंस की गेंद दाहिने हाथ की कलाई पर लगी और इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। जिसके कारण भारतीय टीम की दूसरी पारी 9 विकेट के 36 रनों पर ही सिमट गई थी। 

उन्होंने फिर गेंदबाजी भी नहीं की। मैच खत्म होने के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। 

जब मैच के बाद कप्तान विराट कोहली से शमी की चोट के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बताया था कि  "शमी पर कोई खबर नहीं है। उनका अभी स्कैन होगा। वह हाथ भी नहीं उठा पा रहे हैं। हम स्कैन कराएंगे और हमें शाम को उनके बारे में जानकारी मिलेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें