मोहम्मद शमी ने कहा, भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हूं

Updated: Thu, Jan 27 2022 21:34 IST
मोहम्मद शमी ने कहा, भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के लिए तैयार हूं (Image Source: Google)

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुरुवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार हैं, लेकिन साथ ही कहा कि भारतीय टीम की अगुवाई करने का विचार फिलहाल उनके दिमाग में नहीं है।

मोहम्मद शमी ने इंडिया डॉट कॉम डॉट के हवाले से कहा, "मैं इस समय कप्तानी के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसके लिए तैयार हूं। सच कहूं, कौन भारतीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसमें पूरा योगदान दूंगा।"

भारत के खिलाफ छह फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इस तेज गेंदबाज को आराम दिया गया है, क्योंकि शमी पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे हैं।

शमी ने कहा, "मैं सभी प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध हूं और अगर ऐसा होता है तो मैं इसके लिए उत्साहित हूं।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

भारत 6 फरवरी से अहमदाबाद में वेस्टइंडीज से 3 वनडे मैच खेलेगा, जबकि वे 16 फरवरी से कोलकाता में टी20 सीरीज खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें