‘थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो’- संजय मांजरेकर पर भड़के मोहम्मद शमी, IPL ऑक्शऩ की बात पर दिया जवाब
IPL 2025 Mega Auction: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) के उस बयान पर कटाक्ष किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात टाइटन्स के पूर्व गेंदबाज को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अपने प्राइस टैग में गिरावट का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि 24 और 25 नवंबर को ऑक्सन होना है और शमी को गुजरात की टीम ने रिटेन नहीं किया है।
34 साल के शमी ने चोट से ठीक होकर करीब एक साल बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने हाल ही में मध्य प्रदेश के खिलाफ हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट हासिल किए थे और बंगाल की जीत में अहम रोल निभाया था।
बता दें कि शमी के आईपीएल ऑक्शन के का विश्लेषण करते हुए मांजरेकर ने कहा कि चोट से ग्रस्त रहे इस तेज गेंदबाज की कीमत में भारी गिरावट आने की संभावना है।
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में शमी ने कहा था कि “ " टीमें निश्चित रूप से दिलचस्पी दिखाएंगी, लेकिन शमी की चोट के इतिहास को देखते हुए - और हाल ही में हुई चोट को ठीक होने में लंबा समय लगा। ऐसे में सीजन के दौरान संभावित ब्रेकडाउन के बारे में हमेशा चिंता बनी रहती है। अगर कोई फ्रैंचाइज़ भारी निवेश करती है और फिर उसे बीच सीज़न में खो देती है, तो उनके विकल्प कम हो जाते हैं। इस वजह के चलते शमी की कीमत में गिरावट आ सकती है,"
इसके जवाब में शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा “ बाबा जी की जय हो, थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो काम आएगा संजय जी? किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिलें।”
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल 2022 के ऑक्शन में गुजरात ने शमी को 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था और उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 33 मैच में 48 विकेट लिए। 2023 सीजन में शमी पर्पल कैप भी जीते थे, उन्होंने 17 पारियों में 18.64 की औसत और 8.03 की इकॉनमी ने 28 विकेट अपने खाते में डाले थे।