'हम फेवरिट हैं और ऑस्ट्रेलिया को चिंता होनी चाहिए', मोहम्मद शमी ने दी ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग

Updated: Sun, Sep 15 2024 16:58 IST
Image Source: Google

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 खेली जानी है। भारतीय टीम के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दोनों टीमों के बीच बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। एकतरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिछले दो बार की हार का बदला लेने के लिए हुंकार भर रहे हैं तो वहीं, भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी ये कह रहे हैं कि वो इस बार भी सीरीज जीतने के लिए फेवरिट हैं।

इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया को वॉर्निंग दी है और कहा है कि भारतीय टीम इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेवरिट के रूप में उतरेगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चार टेस्ट सीरीज जीती हैं, जिसमें दो सीरीज तो कंगारुओं की सरजमीं पर ही जीती गई हैं।

इस बार चुनौती का स्तर थोड़ा अधिक है क्योंकि इस बार टेस्ट सीरीज चार टेस्ट मैचों की जगह पांच मैचों की होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों ने पहले ही माइंड गेम खेलना शुरू कर दिया है, जिसमें से कई ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पर ऑस्ट्रेलिया की एकतरफा जीत की भविष्यवाणी की है। पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेज़लवुड भारत के खिलाफ मैदान में उतरकर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया वापस लाना चाहते हैं।

वहीं, भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि चिंता ऑस्ट्रेलिया को करनी चाहिए क्योंकि सीरीज में वो दबाव में होंगे। पीटीआई के हवाले से उन्होंने कहा, "हम फेवरिट हैं और ऑस्ट्रेलिया को चिंतित होना चाहिए।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शमी के अलावा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भी टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों से पहले भारत बांग्लादेश और न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत दो टेस्ट के लिए बांग्लादेश की मेज़बानी कर रहा है, जबकि वो कीवी टीम के खिलाफ तीन रेड-बॉल मैच खेलेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें