IND vs WI 1st Test: टूटेगा Mitchell Starc का खास रिकॉर्ड, अहमदाबाद में धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं Mohammed Siraj
Mohammed Siraj Record: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st Test) गुरुवार, 02 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज अगर तीन विकेट चटकाने का कारनामा करते हैं तो वो साल 2025 में अपने 30 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ वो मिचेल स्टार्क को पछाड़ते हुए साल 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सबसे ऊपर जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने साल 2025 में अब तक 9 मैचों में 36 विकेट लेने का कारनामा किया है।
साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़
ब्लेसिंग मुजरबानी (जिम्बाब्वे) - 9 मैचों में 36 विकेट
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 7 मैचों में 29 विकेट
मोहम्मद सिराज (भारत) - 6 मैचों में 27 विकेट
नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 6 मैचों में 24 विकेट
शमर जोसेफ (वेस्टइंडीज) - 3 मैचों में 22 विकेट
ये भी जान लीजिए कि 31 वर्षीय मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में भारत के सबसे काबिल तेज गेंदबाज़ों में से एक हैं, जिन्होंने 41 टेस्ट की 76 इनिंग में 123 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने देश के लिए 44 वनडे में 71 विकेट और 16 टी20I में 14 विकेट लेने का भी कारनामा किया है।
Also Read: LIVE Cricket Score
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), नारायण जगदीसन, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल, नितीश कुमार रेड्डी।