एशिया कप ट्रॉफी लौटाने को तैयार हुए मोहसन नकवी, लेकिन सामने रखी ये अजीबोगरीब शर्त
28 सितंबर 2025 को भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया। लेकिन इस जीत के जश्न में उस समय तनाव पैदा हो गया जब भारतीय टीम को ट्रॉफी और मेडल नहीं दिए गए। दरअसल, ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा विवाद देखने को मिला। भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि उन्हें ट्रॉफी देने के लिए मौजूद थे मोहसिन नक़वी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और साथ ही पाकिस्तान के गृह मंत्री हैं।
टीम इंडिया ने उन्हें ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बावजूद आयोजकों और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) के अधिकारियों की मौजूदगी में नक़वी ने ट्रॉफी देने की ज़िद की। नतीजा ये रहा कि भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी और मेडल के जीत का जश्न मनाया और वापस भारत लौट आई।
अब क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, मोहसिन नक़वी ट्रॉफी सौंपने को तैयार हैं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से अजीबोगरीब शर्त रखी है। उन्होंने इसके लिए एक औपचारिक समारोह आयोजित किए जाने की मांग की है, जिसमें वही अकेले ट्रॉफी और मेडल भारतीय टीम को देंगे। मौजूदा हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए, ऐसे किसी समारोह के होने की संभावना काफी कम लग रही है।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 30 सितंबर को शाम 4:00 बजे भारतीय समयानुसार एसीसी की बैठक होनी थी, जिसमें ट्रॉफी विवाद पर चर्चा होने की उम्मीद है। बीसीसीआई 24 नवंबर को होने वाली आईसीसी की वार्षिक आम बैठक में इस पर विरोध दर्ज कराने की भी योजना बना रहा है। फिलहाल, एशिया कप ट्रॉफी दुबई के उसी होटल में है जहां नकवी ठहरे हुए हैं। उन्हें इसे दुबई स्पोर्ट्स सिटी स्थित एसीसी कार्यालय में पहुंचाने के लिए कहा गया है, जहां से इसे भारत भेजा जाएगा। हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि पीसीबी अध्यक्ष इस आदेश का पालन करेंगे या बैठक में शामिल भी होंगे।