एक दूसरे को प्रेरित करते हैं मोईन और मैं: आदिल राशिद
मुंबई, 13 मार्च | इंग्लैंड के दाएं हाथ के गेंदबाज आदिल राशिद ने कहा है कि वह तथा उनके साथी खिलाड़ी मोईन अली एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं और आगामी दिनों में वे दोनों अच्छी गेंदबाज जोड़ी साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड ने शनिवार को वानखेड़े स्टेडियम में टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी।
मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में राशिद ने कहा, "मैं और मोईन एक-दूसरे को प्रेरित करते हैं। मुझे आशा है कि हम दोनों एक अच्छी गेंदबाज जोड़ी बन सकें।" राशिद ने बताया कि इंग्लैंड के लिए जीत बहुत जरूरी थी और टीम काफी संतुलित लग रही है।
उन्होंने कहा, "यह काफी अच्छा अभ्यास मैच था। हमारा लक्ष्य सभी मैचों को जीतने का होगा।"
संवाददाता सम्मेलन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल सेंटनेर ने कहा, "इंग्लैंड ने काफी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि 170 रन बनाना हमारे लिए काफी अच्छा रहा। इंग्लैंड की टीम आक्रामक बल्लेबाजी करना जानती है।" न्यूजीलैंड का मानना है कि नागपुर में 15 मार्च को भारत के साथ होने वाले मैच से पहले टीम को कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है।
एजेंसी