मोइन को उम्मीद, हफीज के गेंदबाजी एक्शन को जल्द ही मिलेगी हरी झंडी
करांची/नई दिल्ली, 19 नवंबर (हि.स.) । पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता व टीम मैनेजर मोइन खान ने उम्मीद जताई है कि मोहम्मद हफीज के गेंदबाजी एक्शन को जल्द ही हरी झंडी मिल जाएगी और वो 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि हफीज को यूएई से वापस पाकिस्तान बुला लिया गया है।
मोइन ने कहा कि नंगी आंखों से उनके (हफीज) एक्शन में कोई दिक्कत नजर नहीं आती और हमे उम्मीद है कि ये जल्दी सुलझ जाएगा। मैच अधिकारियों ने भी पहले टेस्ट के बाद हफीज की सिर्फ चार गेंदों की ही रिपोर्ट की थी। हमने इस बारे में विस्तार में बातचीत भी की थी और हफीज ने खुद अपने एक्शन पर काम करना शुरू कर दिया है और वो पाकिस्तान लौटने के बाद यही करेंगे।
उन्होंने कहा कि टीम इसी मामले में सईद अजमल को गंवा चुकी है और अब इसी तरह मोहम्मद हफीज को भी गंवाना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा। अच्छी बात यह रही है कि संकट की इस घड़ी में खिलाड़ियों ने धैर्य के साथ जवाब दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील