बंदर ने क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन में मचाया हंगामा, बच्चों को गिराकर किया घायल; देखिए VIDEO
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेट प्रैक्टिस कर रहे बच्चों के बीच अचानक बंदर कूद पड़ा। चंद सेकेंड में मैदान का नज़ारा पूरी तरह बदल गया और बच्चे डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। अफरातफरी के बीच दो छोटे क्रिकेटर्स चोटिल भी हो गए।
एक लोकल क्रिकेट ग्राउंड पर बच्चों का रूटीन प्रैक्टिस सेशन उस वक्त अचानक खौफनाक बन गया जब मैदान में एक बंदर घुस आया। महज 16 सेकेंड की इस क्लिप में देखा गया कि बंदर बच्चों के पीछे भाग रहा है और पूरे मैदान में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
वीडियो में साफ दिखा कि बंदर ने दो छोटे क्रिकेटर्स पर छलांग लगाकर उन्हें ज़मीन पर गिरा दिया। एक बच्चा तो मुंह के बल गिरने से चोटिल हो गया और रोने लगा, जबकि दूसरे को भी धक्का लगने से बैलेंस खोना पड़ा। साथी खिलाड़ी उन्हें संभालते दिखे लेकिन घबराहट से पूरा माहौल अस्त-व्यस्त हो गया।
कुछ बच्चों ने बंदर को भगाने के लिए बल्ला और स्टंप तक उठाया, जबकि बाकी मैदान से भाग खड़े हुए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दीं, किसी ने बच्चों की सुरक्षा पर चिंता जताई तो किसी ने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में लिया।
VIDEO:
Also Read: LIVE Cricket Score
वैसे यह पहली बार नहीं है जब जानवर ने क्रिकेट ग्राउंड पर खलल डाला हो। अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी कई बार कुत्ते, बिल्लियाँ, लोमड़ी और यहाँ तक कि सांप तक मैदान में घुस चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट के दौरान एक लोमड़ी मैदान पर दौड़ गई थी और 2023 में लंका प्रीमियर लीग का मैच साँप की एंट्री से रोकना पड़ा था।