GT20: सुनील नारायण ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, एक या दो नहीं लगाए 9 बेहतरीन छक्के

Updated: Wed, Jul 11 2018 11:25 IST
© BCCI

11 जुलाई,(CRICKETNMORE)। सुनील नारायण की तूफानी पारी की बदौलत मॉन्ट्रियल टाइगर्स ने ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के 16वें मुकाबले में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी को 6 विकेट से हरा दिया। नारायण ने 25 गेदों में 1 चौके और 9 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत मॉन्ट्रियल ने सिर्फ 17.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम ने शामर स्प्रिंगर के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। स्प्रिंगर ने 40 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए।

रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

मॉन्ट्रियल के लिए संदीप लामिचाने ने तीन, सेसिल परवेज़ ने दो, वहीं लसिथ मलिंगा और डिलन हेलीगर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

मॉन्ट्रियल के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे सुनील ने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके अलावा मोइसिस हेनरिक्स और सिकंदर रजा ने 32-32 और नजीबउल्लाह जादरान ने नाबाद 29 रन बनाए।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें