ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में मोर्कल और डुमिनी का खेलना संदिग्ध

Updated: Wed, Jan 28 2015 20:54 IST

हरारे/नई दिल्ली, 05 सितम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल और आलराउंडर जे पी डुमिनी का खेलना संदिग्ध है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की वेबसाइट के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों का कल सुबह फिटनेस परीक्षण होगा जिसके बाद यह पता चल पाएगा कि वे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

दक्षिण अफ्रीका के टीम मैनेजर डॉ. मोहम्मद मूसाजी ने कहा, ‘‘मोर्ने (मोर्कल) के दायें कंधे और जेपी (डुमिनी) के बायें घुटने का इस सप्ताह के शुरू में स्कैन किया गया। मोर्ने के स्कैन से पता चला है कि जिम्बाब्वे में मैच खेलने के कारण उनकी चोट बढ़ गयी है जबकि जेपी की चोट भी उबर गयी है।" उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों खिलाड़ियों का पिछले कुछ समय से फिजियोथेरेपिस्ट ब्रैंडन जैकसन उपचार कर रहे है लेकिन हाल में चोट की स्थिति खराब होने के कारण वे कल सुबह फिटनेस परीक्षण के बाद ही मैच में खेल पाएंगे।"

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें