World Cup के बाद पाकिस्तान को लगा झटका, Morne Morkel ने छोड़ दिया है टीम का साथ

Updated: Mon, Nov 13 2023 16:34 IST
Morne Morkel

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा जिस वजह से उनकी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी जिस वजह से अब पाकिस्तान टीम में कई बदलाव होने की खबरें आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा था कि वर्ल्ड कप के बाद कप्तान बाबर आज़म अपना पद छोड़ सकते हैं, लेकिन ऐसा हो इससे पहले ही टीम के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्केल ने टीम का साथ छोड़ दिया है।

जी हां, पाकिस्तान के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्केल विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम से अलग हो चुके हैं और उन्होंने गेंदबाज़ी कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए इस खबर की जानकारी दी है। आपको बता दें कि प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मोर्ने मोर्केल का 6 महीनों का कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो चुका है जिस वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। लेकिन मोर्केल का विश्व कप के तुरंत बाद टीम से अलग होना कहीं ना कहीं पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का कारण हो सकता है।

आपको बता दें कि विश्व कप 2023 से पहले पाकिस्तान को यह टूर्नामेंट जीतने की बड़ी दावेदार टीम माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सकी और लीग चरण में 9 में से 5 मैच हराकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म को भी कप्तानी पद से हटना पड़ सकता है, लेकिन ऐसा होता है या नहीं ये समय के साथ ही पता चलेगा।

Also Read: Live Score

यह भी बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिलहाल मोर्ने मोर्केल की रिप्लेसमेंट यानी नए बॉलिंग कोच के नाम पर कोई जानकारी नहीं दी है। वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान को अब 14 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है ऐसे में शायद अब पीसीबी अपना समय लेकर मोर्केल की रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगी, क्योंकि मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी गेंदबाज़ी प्रदर्शन औसत दर्जे का भी नहीं दिखा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें