OMG: क्रिकेट के इतिहास का सबसे अजूबा स्कोरकॉर्ड, जो आपको चौंका देंगा

Updated: Fri, Dec 16 2016 20:44 IST
16 दिसंबर, साउथ अफ्रीका(CRICKETNMORE)। क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितताओ का खेल होता है। ऐसा ही कुछ हुआ साउथ अफ्रीका में खेले गए महिला अंडर 19 प्रथम श्रेणी टी ट्वेंटी मैच में। पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम और इस्टर्न अंडर 19 महिला टीम के खिलाफ एक टी- 20 मैच खेला गया जहां पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम की पारी में सिर्फ 1 बल्लेबाज ने अपने पारी का खाता खोला और बाकी सभी बल्लेबाज डक पर आउट हुए। ऐसा होने के बावजूद पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए। ऐसा नाजारा इसलिए देखने को मिला क्योंकि पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम के एक बल्लेबाज ने केवल 86 गेंद पर 160 रन बनाए। पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम की बल्लेबाज स्वार्ट ने 160 रन की पारी अकेले खेली और बाकी के 9 रन एक्सट्रा में आए। पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम की बल्लेबाज स्वार्ट ने अपनी 160 रन की ऐतिहासिक पारी में कुल 18 चौके और 12 छक्के जमाए। दूसरी ओर इस्टर्न अंडर 19 महिला टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी। इस्टर्न अंडर 19 महिला टीम के तरफ से नागेल ने 63 रन की पारी खेली। पुमालांगा अंडर 19 महिला टीम ने यह मैच 42 रन जीता।  यह क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसा स्कोरकार्ड है जो क्रिकेट को अनिश्चितता के पैमाने पर खड़ा उतरता है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें