Asia Cup 2018: जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन डालकर किया ऐसा कमाल

Updated: Sun, Sep 23 2018 17:39 IST
Twitter

23 सितंबर। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। स्कोरकार्ड

टूर्नामेंट में दोनों टीमें इससे पहले बुधवार को आमने-सामने हुई थी, जहां भारत ने आठ विकेट से मैच जीता था। आज के मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं पाकिस्तान ने दो बदलाव किए है।

आपको बता दें कि आज जब बुमराह ने अपने स्पैल का पहला ओवर किया तो वो मेडन था। इस टूर्नामेंट में बुमराह ने जब भी अपना पहला ओवर करने आए हैं तो वो मेडन ही रहा है।

19 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला ओवर बुमराह ने मेडन किया था तो वहीं बांग्लादेश के खिलाप पिछले मैच में अपने पहले ओवर की शुरूआत मेडन से की थी।

स्कोरकार्ड

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।

पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद आमिर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें