टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ ने तोड़ा भारत के अश्विन का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
31 दिसंबर, मेलबर्न (CRICKETNMORE)। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को एक पारी और 18 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। स्मिथ ने इस टेस्ट मैच में 165 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। मैच स्कोरकार्ड
इस टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने ही स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साल 2013 से अबतक सर्वाधिक बार टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है। साल 2013 से लेकर अबतक स्टीव स्मिथ ने 7 टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने का शानदार कारनामा कर दिखाया है।
BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस दिग्गज की वापसी तय तो बड़ा खलाड़ी हो सकता है बाहर
वैसे साल 2013 से साल 2016 के बीच स्टीव स्मिथ के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दफा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के रंगना हैराथ, जो रूट और रोस टेलर के नाम है। इन तीनों खिलाड़ियों ने 5 बार मैन ऑफ द मैच जीतने में सफलता पाई है।
BREAKING: युवराज सिंह और सुरेश रैना इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगें
इसके अलावा भारत के होनहार और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अश्विन ने 4 बार इस दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफलता पाई है। अश्विन के साथ – साथ वेस्टइंडीज के ब्रेथवेट और न्यूजीलैंड के विलियमसन ने भी 4 बार ऐसा कारनामा करने में सफल रहे हैं।