भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Mon, Oct 01 2018 18:19 IST
Twitter

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 अक्टूबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज राजकोट के मैदान पर होगा। बीते सालों में दोनों टीमों के बीच कई यादगार मुकाबलें हुए है और उसमें कई रिकॉर्ड बने हैं।

ऐसे में आइये जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

सुनील गवास्कर 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड लिटिल मास्टर सुनोल गवास्कर के नाम हैं। गवास्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 मैचों की 43 पारियों में 65.45 की औसत से कुल 2749 रन बनाएं हैं।

क्लाइव लॉयड 

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ कुल 28 मैच खेले है जिसकी 44 पारियों में 58.60 को औसत से कुल 2344 रन बनाएं हैं।

शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास के प्रमुख क्रिकेटरों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ कुल 25 मैच खेले है जिसकी 44 पारियों में 63.85 की औसत से कुल 2171 रन बनाएं है।

राहुल द्रविड़  इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के मिस्टर भरोसेमंद राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 मैचों की 38 पारियों में कुल 1978 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनका औसत 63.80 रहा हैं।

विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक विवियन रिचर्ड्स ने भारत के खिलाफ 28 मैचों की 41 पारियों में 1927 रन बनाएं हैं। इस दौरान उनका औसत 50.71 रहा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें