राहुल ने तूफानी पारी से बनाया कमाल-लाजवाब रिकॉर्ड,शतक से चूककर भी कर ली रोहित शर्मा की बराबरी
पंजाब किंग्स के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने शुक्रवार (30 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। राहुल ने 57 गेंदों में 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 91 रनों की पारी खेली।
इस धमाकेदार पारी के साथ राहुल ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित बतौर भारतीय टी-20 क्रिकेट में 90 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
यह नौंवी बार है जब टी-20 क्रिकेट में राहुल ने 90 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके अलावा रोहित ने भी 9 बार यह कारनामा किया है।
विराट कोहली इस लिस्ट में पहले स्थान पर पर हैं, उन्होंने सबसे ज्यादा 11 बार टी-20 में 90 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। आठ बार के साथ शिखऱ धवन तीसरे और सात बार के साथ सुरेश रैना तीसरे नंबर पर हैं।
बता दें बैंगलोर के खिलाफ राहुल का बल्ला जमकर चलता है। अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी भी उन्होंने कोहली की टीम के खिलाफ ही खेली है।