दूसरे टी-20 में शतक जमाकर रोहित शर्मा ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
6 नवंबर। लखनऊ में खेले जा रहे वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में भारत के हिट मैन ने धमाका करते हुए अपने टी-20 इंटरनेशनल का चौथा शतक जमाया। रोहित शर्मा 111 रन बनाकर नाबाद रहे और भारतीय टीम के स्कोर को 2 विकेट पर 195 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। स्कोरकार्ड
अपनी 111 रन की पारी में रोहित शर्मा ने 8 चौके और 7 छक्के जमाए। रोहित शर्मा ने 111 रन की पारी में केवल 61 गेंद का सामना किया। रोहित शर्मा की शतकीय पारी के अलावा शिखर धवन ने 43 रन बनाए।
ऋषभ पंत 5 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं केएल राहुल 26 रन पर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए। स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।