भारत की इस महिला गेंदबाज ने हैरान करते हुए जसप्रीत बुमराह के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया
10 नवंबर। भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के रिकॉर्ड शतक के दम पर यहां प्रोविडेंस स्टेडियम में शुक्रवार देर रात आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 34 रनों से शिकस्त दी।
मुकाबले में 29 वर्षीय हरमनप्रीत ने महज 51 गेंदों पर 103 रन की तूफानी शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने सात चौके और आठ छक्के लगाए। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
आपको बता दें कि एक तरफ जहां हरमनप्रीत कौर ने शानदार तूफानी शतक जमाकर धमाका किया तो वहीं भारत की लेग स्पिनर पूनम यादव ने 3 विकेट चटकाए।
भारत की महिला लेग स्पिनर पूनम यादव ने 3 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड बनाकर जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
पूनम यादव ने टी-20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पूनम यादव ने साल 2018 में अबतक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 29 विकेट चटका चुकी हैैं जो महिला/पुरूष टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज के द्वारा एक कैलेंडर ईयर में चटकाने का सर्वाधिक विकेट है।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने साल 2016 में 28 विकेट चटकाए थे।