साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

केपटाउन, 23 मार्च | दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (नाबाद 121) न्यूलैंड पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (64-4) की तूफानी गेंदबाजी के सामने डटे हुए हैं। लाइव स्कोर

एल्गर ने शुरू से एक छोर संभाला और कमिंस के नेतृत्व में आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों द्वारा लगातार लिए जा रहे विकेटों के बीच अपना बल्ला ताने रखा। दिन का अंत मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 266 रनों के साथ किया।  एल्गर ने अभी तक अपनी पारी में 253 गेंदें खेलीं हैं और 17 चौकों के अलावा एक छक्का लगया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

एल्गर के अलावा अब्राहम डिविलियर्स ने 64 रनों की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इससे पहले एडिन मार्कराम छह के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले जोश हाजेलवुड का शिकार हो गए। एल्गर ने हाशिम अमला (31) के साथ मिलकर टीम के स्कोर बोर्ड पर 92 रन टांग दिए। अमला को भी हाजलेवुड ने आउट किया। 

शतकीय साझेदारी कर चुकी एल्गर और डिविलियर्स की जोड़ी को कमिंस ने 220 के कुल स्कोर पर तोड़ा। डिविलियर्स को आउट कर उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया। 

यहां से कमिंस ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (5) टेम्बा बावुमा (1), क्विंटन डी कॉक (3) को आउट कर मेजबान टीम को परेशानी में डाल दिया। 

मिशेल मार्श ने वार्नोन फिलेंडर (8) और मिशेल स्टार्क ने केशव महाराज (3) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। एल्गर के साथ कागिसो रबादा छह रन बनाकर नाबाद हैं। 

डीन एल्गर ने बनाया हैरान करने वाला रिकॉर्ड►

 

डीन एल्गर ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ दिया है। अपने शतकीय पारी के दौरान डीन एल्गर ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

डीन एल्गर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के ऐसे चौथे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू की दोनों पारियों में डक पर आउट होने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इस समय तक डीन एल्गर ने 48 टेस्ट मैच में 3064 रन बना लिए हैं। इस तरह से मामले में पहले नंबर पर इंग्लैंड के ग्राहम गूच हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8900 रन दर्ज हैं।

श्रीलंका के मर्वन अट्टापट्टू ने 5502 टेस्ट रन बनाए हैं तो साथ ही पाकिस्तान के सईद अनवर ने टेस्ट क्रिकेट की डेब्यू की दोनों पारियों में डक पर आउट होने के बाद अपने टेस्ट करियर में कुल 4052 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें