VIDEO देखिए कैसे मोहम्मद शमी ने कोहली के साथ मिलकर डीन एल्गर को फंसाकर किया आउट

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

16 जनवरी, सेंचुरियन (CRICKETNMORE)। डिविलियर्स (80) और डीन एल्गर (61) की शतकीय साझेदारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीकी पारी को संभालने का काम किया। लाइव स्कोर

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हालांकि डिविलियर्स (80) और डीन एल्गर (61) रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए लेकिन तब तक दोनों अपना काम कर चुके थे। ये खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी टीम भारत पर 207 रन की बढ़त लेने में सफल हो गई है।

आपको बता दें कि लंच के पहले मोहम्मद शमी ने अपनी कमाल की गेंद पर डीविलियर्स को सबसे पहले आउट किया फिर बाद में डीन एल्गर को अपनी शार्ट गेंद पर फंसाकर आउट किया।

आपको बता दें कि जिस शॉर्ट गेंद पर एल्गर मीड विकेट पर केएल राहुल की गेेंद पर आउट हुए उस गेंद से ठीक पहले मोहम्मद शमी और कप्तान कोहली ने डीन एल्गर को लिए जाल बिछाया था। 

मोहम्मद शमी ने जामबूझ कर एल्गर को शॉर्ट गेंद फेंकी थी जिससे वो पूल शॉर्ट खेले। मोहम्मद शमी ने पहले से ही डिप मीडविकेट पर केएल राहुल को फील्डिंग के लिए लगा रखी थी।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हालांकि जब केएल राहुल को मीड विकेट पर फील्डिंग के लिए भेजा गया उस दौरान एल्गर ने भी देखा था। लेकिन मोहम्मद शमी की शॉर्ट गेंद पर डीन एल्गर शॉर्ट खेले बिना नहीं रह सके और मीड विकेट पर केएल राहुल को आसाना सा कैच थमा बैठे।

आप भी देखिए वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें