SA vs BAN: एल्गर और मार्कराम की बदौलत पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली शानदार शुरुआत
पॉचेफस्ट्रम, 29 सितम्बर (CRICKETNMORE)| साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए हैं।
स्टम्प्स तक डीन एल्गर 128 रन और हाशिम अमला 68 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश पहले दिन एक ही विकेट हासिल कर पाई। शतक से तीन रन दूर एडिन मार्कराम रन आउट हो गए। 97 रन बनाने के लिए मार्कराम ने 162 गेंदें खेलीं और 13 चौके लगाए। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
उन्होंने पहले विकेट के लिए एल्गर के साथ 196 रनों की साझेदारी की। एल्गर ने इसके बाद अमला को साथ दूसरे विकेट के लिए अभी तक 102 रन जोड़ लिए हैं। एल्गर ने अभी तक 285 गेंदों का सामना किया है और नौ चौके तथा दो छक्के लगाए हैं।
वहीं अमला ने अभी तक 103 गेंदें खेली हैं और सात चौके तथा एक छक्का मारा। बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिुकर रहीम ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला सका।हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें