विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बने,तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
14 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को यहां महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 137 रनों से हरा दिया। यह घर में भारत की रिकार्ड लगातार 11वीं सीरीज जीत है। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर फ्रीडम ट्रॉफी पर भी कब्जा कर लिया।
इस जीत के साथ ही विराट कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। कोहली की कप्तानी में यह टीम इंडिया की 13वीं सीरीज जीत है।
इस मामले में कोहली ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 12 टेस्ट सीरीज जीती थी।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में कोहली पहले ही नंबर 1 पर पहुंच चुके हैं। अब तक भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में खेले गए 50 में से 30 मैच जीते हैं। स्टीव वॉ और रिकी पोटिंग के बाद कोहली दुनिया के तीसरे कप्तान है, जिसने 50 मैचों में कप्तानी करते हुए 30 या उससे ज्यादा मैच जीते है।
सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शनिवार (19 अक्टूबर) से रांची में खेला जाएगा। जहां टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी।