भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया 107 रनों पर ढेर हो गई। एंडरसन ने सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। आइए जानते हैं भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों का नाम।
मुथैया मुरलीधरन
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 मैचों में 105 विकेट हासिल किए हैं। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। एंडरसन ने बारत के खिलाफ अब तक कुल 24 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसनें उन्होंने 95 विकेट हासिल किए हैं।
इमरान खान
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर इमरान खान ने भारत के खिलाफ अपने करियर में कुल 23 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 94 विकेट हासिल किए हैं।
मैल्कम मार्शल़
वेस्टइंडीज के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मैल्कम मार्शल ने अपने टेस्ट करियर में भारत के खिलाफ कुल 17 मैच खेले जिसमें उन्होंने 76 विकेट चटकाए।
एंडी रॉबर्ट्स
वेस्टइंडीज के एक और विश्वस्तरीय गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने भारत के खिलाफ कुल 14 मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 67 विकेट चटकाए।