'भाड़ में जा...', Hardik Pandya के साथ नहीं मिली सेल्फी तो तिलमिला गया फैन; देखें VIDEO

Updated: Thu, Dec 25 2025 19:05 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लाखों फैंस हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब हार्दिक के एक ऐसे फैन का वीडियो वायरल हुआ है जो कि सरेआम हार्दिक से बुरा बर्ताव करता दिखा। वो हार्दिक पर भड़कर कहता है, "भाड़ में जा।"

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना तब घटी जब हार्दिक अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ एक रेस्टोरेंट से क्वालिटी टाइम बिताकर बाहर निकले थे। जैसे ही वो रेस्टोरेंट से बाहर आए कई सारे फैंस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया और सेल्फी की डिमांड करने लगे। यहां हार्दिक ने कुछ फैंस की इच्छा पूरी भी की और उनके साथ सेल्फी ली।

हालांकि इसके बावजूद फैंस लगातार उनसे और सेल्फी मांग रहे थे जिसके लिए हार्दिक तैयार नहीं थे। ऐसे में जब वो वहां से जाने लगे तब अचानक से एक गुस्सैल फैन ने हार्दिक का अपमान किया और उन्हें 'भाड़ में जा' बोला। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ भी एक ऐसी ही घटना घटी जब विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला देखने आए कुछ फैन उन्हें 'वडापाव-वडापाव' कहकर छेड़ते हैं। हालांकि ऐसी किसी भी घटना के समय भारतीय खिलाड़ियों ने हमेशा ही समझदारी दिखाई और घटिया लोगों को नज़रअंदाज़ किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। रोहित शर्मा भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज में खेलने वाले हैं। वहीं हार्दिक पांड्या वनडे और टी20 सीरीज दोनों ही सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि हार्दिक को अगर मैनेजमेंट टी20 वर्ल्ड कप से पहले रेस्ट देने का फैसला करती है तो उन्हें वनडे स्क्वाड से छोड़ा जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें