OMG: अश्विन ने एक साथ तोड़ा हरभजन, कुंबले और कपिल देव के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को

Updated: Sat, Dec 10 2016 00:49 IST

10 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की टीम ने खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। भारत की टीम अभी भी इंग्लैंड से  254 रन पीछे हैं। इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 400 रन पर सिमट गई। भारत के तरफ से अश्विन ने 6 विकेट चटकाए तो वहीं जडेजा ने 4 विकेट झटके।

PHOTOS: युवी की शादी में नेहरा जी से हुई भारी गलती, कोहली ने बचाई दुल्हे युवराज को

अश्विन ने अपने 6 विकेट लेने के क्रम में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।  अश्विन ने 43 टेस्ट मैच में भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत के तरफ से शुरुआती 43 टेस्ट मैच की बात की जाए तो अश्विन ने 241 विकेट चटकाए हैं जो किसी भी भारतीय गेंदबाज के द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है।

इस मामले में अश्विन ने कपिल देव समेत हरभजन सिंह और कपिल देव जैसे महान गेंदबाजों को पछाड़ दिया है। EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..

हरभजन सिंह ने शुरुआती 43 टेस्ट मैच में 189 विकेट लिए थे तो वहीं चंद्रशेखर ने 183 विकेट चटकाए थे। प्रसन्ना के नाम 43 टेस्ट मैच में 181 विकेट तो अनिल कुंबले के नाम 43 टेस्ट मैच तक 174 विकेट दर्ज था। डेविड वॉर्नर ने किया कमाल, रोहित शर्मा के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

कपिल देव ने अपने शुरुआती 43 टेस्ट मैच में 167 विकेट चटकाए थे।  VIDEO: के एल राहुल के साथ अंपायर ने की बईमानी, गलत निर्णय के हुए शिकार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें