डेरैन सैमी ने कहा, ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन ने वेस्टइंडीज टीम को दी अतिरिक्त प्ररेणा

Updated: Mon, Jul 13 2020 18:13 IST
Twitter

लंदन, 13 जुलाई| पूर्व कप्तान डेरैन सैमी का मानना है कि ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को अतिरिक्तत प्ररेणा दी और इसी कारण टीम साउथैम्पटन में इंग्लैंड को हराने में सफल रही। वेस्टइंडीज ने एजेस बाउल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

सैमी ने स्काई स्पोर्ट्स के शो पर कहा, "जब आपके सामने अश्वेत लोगों की जिंदगी को लेकर आंदोलन चल रहा हो और आप एक अश्वेत टीम होकर इंग्लैंड आते हो.. वो भी उस दौरान जहां सब कुछ चल रहा होता है.. यह निश्चित तौर पर आपको प्रेरित करता है।"

उन्होंने कहा, "इस टेस्ट मैच की पूरी संरचना, क्रिकेट की वापसी की अहमियत, ऐसे समय में जब खेल नहीं खेला जा रहा हो तब टीवी पर अश्वेत टीम देखना, इसने वेस्टइंडीज टीम को अतिरिक्त प्ररेणा दी।"

अमेरिका में अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद पूरे विश्व में ब्लैक लाइव्स मैटर नाम के आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। सैमी ने भी कई बार इसके समर्थन में आवाज उठाई है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें