टी- 20 क्रिकेट में धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा अनोखा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

बेंगलुरु, 26 अप्रैल | भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कप्तान के रूप में टी-20 में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं। 36 साल के धौनी ने यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार रात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 34 गेंदों पर खेली गई 70 रन की नाबाद पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। धौनी यह कीर्तिमान रचने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।  आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 
 
कप्तान धौनी ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के भी उड़ाए। यह पहला मौका है जब उन्होंने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा सात छक्के लगाए। उन्होंने 2013 के बाद से पहली बार आईपीएल के एक सीजन में दो अर्धशतक बनाए हैं। 

धौनी ने मैच के बाद कहा कि यह जरूरी है कि आपके दिमाग में हमेशा यह बात रहे कि कितने ओवर बचे हैं और इन डेथ ओवरों में कौन गेंदबाजी करेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें