VIDEO : लाइव मैच में धोनी-पंत ने लूटी महफिल, कैमरामैन ने 36 सेकेंड तक नहीं हटाया फोकस

Updated: Wed, Oct 20 2021 17:20 IST
Cricket Image for VIDEO : लाइव मैच में धोनी-पंत ने लूटी महफिल, कैमरामैन ने 36 सेकेंड तक नहीं हटाया फ (Image Source: Google)

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान से पहले टीम इंडिया दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 152 का स्कोर बनाया है और अब भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 153 रन की दरकार है। इस मैच में भारतीय गेंदबाज़ों के अलावा बाहर बैठे एमएस धोनी और ऋषभ पंत ने भी महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दरअसल, लाइव मैच के दौरान माही अपने शिष्य ऋषभ पंत को कीपिंग की प्रैक्टिस कराते हुए नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। जब धोनी पंत को प्रैक्टिस करवा रहे थे तब कैमरामैन ने भी पूरा फोकस मैच से हटाकर सिर्फ इन्हीं दोनों पर रखा और ये सिलसिला पूरे 36 सेकेंड तक चलता रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के मेंटॉर एमएस धोनी काफी एक्टिव दिखे और इस दौरान वो हार्दिक पांड्या, ईशान किशन से लेकर ऋषभ पंत तक के साथ समय बिताते हुए नज़र आए। माही इस पूरे वर्ल्ड कप के दौरान बिना एक रुपया लिए टीम इंडिया के मेंटॉर की भूमिका में दिखेंगे। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया 14 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो विराट कोहली को गेंदबाज़ी करते हुए भी देखा गया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती से भी अंत के ओवरों में सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाज़ी करवाई। इस मैच में शार्दुल ठाकुर को भी गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया जो कि आने वाले मैचों को लेकर एक अच्छा संकेत दे रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें