VIDEO: धोनी खुद गाड़ी चलाकर छोड़ने गए कोहली को होटल, वायरल हो रहा है रांची का खूबसूरत वीडियो

Updated: Fri, Nov 28 2025 09:49 IST
Image Source: Google

भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में पहला वनडे मैच खेला जाना है और उससे पहले सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी को विराट कोहली को अपनी कार में बिठाते हुए देखा जा सकता है। ये वीडियो 27 नवंबर को रांची में धोनी के घर पर हुई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मुलाकात के बाद का है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय खिलाड़ी टीम में इकट्ठा हो रहे थे और कई खिलाड़ी रांची में धोनी के घर आते-जाते देखे गए। ये एक साधारण मुलाकात थी, जो रांची में भारत के मैचों के दौरान अक्सर होती है, लेकिन इस बार वीडियो में धोनी और कोहली के बीच के प्‍यार और भाईचारे को देखा जा सकता है।

इस मुलाकात ने टीम का माहौल थोड़ा बेहतर बनाने में मदद की होगी क्योंकि टेस्ट सीरीज़ में हालिया हार का दर्द टीम पर था, लेकिन रांची के माहौल से ये साफ लग रहा था कि भारतीय टीम उसे पीछे छोड़कर नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। डिनर के बाद, धोनी और कोहली को धोनी की कार में बैठते हुए देखा गया। इस दौरान फैंस दोनों क्रिकेट स्टार्स की एक झलक पाने के लिए उनकी कार के आसपास जमा हो गए थे।

सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये कह रहे थे कि धोनी खुद कोहली को टीम होटल छोड़ने गए थे, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में उनकी केमिस्ट्री और दोस्ती को देखकर फैंस को एक बार फिर इन दोनों महान खिलाड़ियों की बॉन्डिंग का एहसास हुआ। विराट कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पहले दो मैचों में बिना कोई रन बनाए आउट होने के बाद, कोहली ने 74 रन बनाकर अपनी वापसी की और भारत को सीरीज़ के आखिरी मैच में जीत दिलाई।

Also Read: LIVE Cricket Score
TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें