महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बना सकते हैं ये 3 रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

12 फऱवरी, (CRICKETNMORE)। चौथे वनडे में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में मंगलवार को यहां होने वाले पांचवें वनडे में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार इस टीम के खिलाफ उसके घर में कोई द्वीपक्षीय सीरीज जीतने का रिकार्ड बनाना चाहेगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के पास भी 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं...

#1. मएस धोनी अगर 46 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 हजार रन पूरे कर लेंगे। धोनी यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे और दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 10 हजार से ज्यादा वनडे रन बनाए हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

#2. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में अगर एमएस धोनी दो कैच पकड़ लेते हैं। तो वह इटंरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 कैच पूरे कर लेंगे। धोनी यह कारनामा करन वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर होंगे। उनसे पहले मार्क बाउचर (952) और एडम गिलक्रिस्ट (813) ने ये मुकाम हासिल किया है। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

#3. अगर धोनी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में 10000 रन पूरे कर लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे। इस मामले में श्रीलंका के कुमार संगाकारा पहले नंबर पर हैं, उन्होंने बतौर वनडे विकेटकीपर 13262 रन बनाए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें