चेन्नई सुपर किंग्स ने पीयूष चावला को 6.75 करोड़ में क्यों खरीदा,स्टीफन फ्लेमिंग ने किया खुलासा

Updated: Fri, Dec 20 2019 11:43 IST
BCCI

कोलकाता, 20 दिसम्बर | चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला की तारीफ की है और साथ ही इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन को भी सराहा है। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2020 की नीलामी में अपनी टीम में शामिल किया।

चावला के लिए चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये की कीमत चुकाई है। वह इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय रहे।

फ्लेमिंग ने कहा, "हम उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी मानते हैं। कप्तान और उनके संबंध अच्छे हैं। उन्होंने साबित किया है कि वह शानदार लेग स्पिनर हैं। अपने घरेलू मैदान पर हम स्पिनरों के साथ जाना पसंद करते हैं। कई स्पिनर टीम में होना बुरी बात नहीं है।"

चेन्नई ने नीलामी की शुरुआत 14.60 करोड़ रुपये से की थी जिसमें से उसने चावला के अलावा कुरैन के लिए 5.50 करोड़ रुपये दिए।

कोच ने कहा, "हमारे पास ज्यादा पैसा नहीं था इसलिए हमें सोच समझकर जाना था। कुरैन के पास खेल की अच्छी समझ है। हमारे खिलाफ उन्होंने अतीत में अच्छा किया है। वह इंग्लैंड के लिए अच्छा कर रहे हैं। ड्वायन ब्रावो के साथ उनकी जोड़ी अच्छी जमेगी।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें