टी- 20 में धोनी ने रचा एक और नया इतिहास
18 जून हरारे (CRICKETNMORE). जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक नया इतिहास रच दिया। धोनी टी-20 क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए हैं। धोनी ने अबतक 69 मैचों में कुल 61 शिकार किए हैं जिसमें 40 कैच और 21 स्टंप किए हैं। धोनी ने टी- 20 में ऐसा करते ही सबसे बड़े विकेटकीपर के रूप में खुद को शामिल कर लिया है।
टी- 20 क्रिकेट में धोनी के बाद पाकिस्तान के कमरान अकमल हैं जिन्होंने 54 टी- 20 मैचों में 60 शिकार किए हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिनेश रामदिन हैं जिनके नाम 58 शिकार हैं।
आपको बता दे कि टेस्ट क्रिकेट में भी धोनी का जलवा विकेटकीपर के रूप में बरकरार रहा था धोनी ने अपने टेस्ट करियर में कुल 90 मैच खेलकर 294 शिकार किए थे तो वहीं वनडे में धोनी अबतक 350 शिकार कर चुके हैं । वनडे में धोनी ऐसा करने वाले भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर है जिन्होंने वनडे में सर्वाधिक शिकार किए हैं।