VIDEO: ड्रेसिंग रूम में जमकर सेलिब्रेट हुआ विराट कोहली का बर्थडे, धोनी तैयारियों में रहे सबसे आगे

Updated: Sat, Nov 06 2021 10:37 IST
Image Source: Google

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार (5 नवंबर) को स्कॉटलैंड के खिलाफ भारत को मिली धमाकेदार जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों के साथ अपना 33वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। अपने पूर्व साथी खिलाड़ी कोहली का बर्थडे सेलिब्रेशन का नेतृत्व किया मेंटर एमएस धोनी ने।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ी औऱ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य कोहली का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं और धोनी सबसे आगे हैं। हालांकि इसके बाद खिलाड़ियों ने जमकर कोहली के चेहरे पर केक लगाया, जिसकी वीडियो सूर्यकुमार यादव और वरूण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 

स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत के बाद कोहली ने संकेत दिया था कि वह अपने बर्थडे पर कोई बड़ा सेलिब्रेशन नहीं करंगे, क्योंकि अपने परिवार के साथ समय बिताना ही उनके लिए सेलिब्रेशन है।

कोहली ने कहा, “ मुझे लगता है मैं अब उस दौर से बाह आ गया हूं, मेरा परिवार यहां है। अनुष्का और वमिका यहां हैं। मेरे लिए यही सेलिब्रेशन काफी है। बायो-बबल की मुश्किल जिंदगी में परिवार का पास होना एक आशीर्वाद की तरह है। टीम अद्भुत हैं, सभी ने मुझे विश किया।”  

बता दें कि कोहली अपने बर्थडे पर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला टॉस जीते। दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और स्कॉटलैंड को 18 ओवरों में सिर्फ 85 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 6.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत की सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। लेकिन अगर न्यूजीलैंड जीत जाती है तो भारत का सफर खत्म हो जाएगा। भारत सुपर 12 राउंड में अपना आखिरी मैच सोमवार को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें