भारत को रांची में मिली ऐतिहासिक जीत, धोनी पहुंचे भारतीय ड्रेसिंग रूम, चयनकर्ताओं से भी की बात

Updated: Tue, Oct 22 2019 11:14 IST
twitter

22 अक्टूबर। भारत ने यहां तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को साउथ अफ्रीका को पारी और 202 रनों से हरा दिया। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 133 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया है।

इस सीरीज को जीतक भारत ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारतीय टीम ने टेस्ट में पहली दफा साउथ अफ्रीका का क्लीन स्वीप किया है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस पूरे सीरीज में भारतीय टीम ने एक जुट होकर शानदार परफॉर्मेंस करी और साउथ अफ्रीकी टीम को एक तरफ मुकाबले में पराजित किया।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल तीसरा दफा हुआ है जब साउथ अफ्रीकी टीम को 3- 0 सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। इसके साथ - साथ साउथ अफ्रीकी टीम की टेस्ट में यह चौथी सबसे बड़ी हार है।  

आगे देखिए जब धोनी पहुंचे भारतीय ड्रेसिंग रूम में

 

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच रांची में खेला गया जो धोनी का होम है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन महान धोनी जेएससीए स्टेडियम में पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम में गए।

वहां सबसे पहले धोनी ने डेब्यू करने वाले रांची के ही शहबाज नदीम से बात की और उन्हें मुबारकबाद देते हुए नजर आए। इसके साथ - साथ धोनी भारतीय चयनकर्ताओं के साथ काफी देर तक बात करते हुए नजर आए।

चयनकर्ताओं से बात करते हुए धोनी काफी कुछ कह रहे थे। ऐसा लग रहा था कि वो अपने भविष्य के प्लान के बारे में बात कर रहे हों।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें