धोनी दिसंबर में नहीं बल्कि इस सीरीज के दौरान करेंगे टीम इंडिया में वापसी UPDATE
24 अक्टूबर। धोनी इस समय भारतीय क्रिकेट से दूर हैं ऐसे में फैन्स कयास लगा रहे हैं कि उनकी वापसी जल्द से जल्द हो जाए। लेकिन अबतक कोई ऐसी अपडेट्स धोनी को लेकर नहीं मिली है जिसके बारे में सही कयास लगाए जा सके
वैसे धोनी को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से खबर है कि धोनी झारखंड अंडर 23 टीम के साथ जुड़कर ट्रेनिंग करने वाले हैं।
इसके अलावा ये भी कयास है कि यदि बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए धोनी का चयन नहीं होता है तो यकिनन अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा हो जाएंगे।
24 अक्टूबर को भारतीय टीम का ऐलान बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए होने वाली है।
धोनी अगले साल श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान खुद को टीम इंडिया में शामिल करना चाहते हैं जिसके लिए वो अपनी फिटनेस की ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। वहीं अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम जाने वाली है जहां टी-20 और वनडे सीरीज भी खेला जाएगा।
ऐसे में धोनी इस दौरान अपनी फिटनेस को फिर से ठीक कर इन सभी सीरीज में खेलने के लिए खुद को तैयार करने वाले हैं। ऐसे में अब ये भी कहा जा रहा है कि 2020 टी-20 वर्ल्ड कप तो धोनी यकिनन टीम इंडिया का हिस्सा होंगे।