एमएस धोनी को श्रीलंका सीरीज से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

Updated: Wed, Jul 12 2017 13:02 IST
MS Dhoni moves up in the ICC Rankings ()

12 जुलाई,दुबई (CRICKETNMORE)। भारत-वेस्टइंडीज और श्रीलंका-जिम्बाब्वे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी ने ताजा वन डे रैकिंग जारी की है। बल्लेबाजी रैकिंग ने टॉप 5 खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नंबर 1 रक बने हुए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वन डे सीरीज में 154 बनाने पर एमएस धोनी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में सबसे ज्यादा 336 रन बनाने वाले अंजिक्या रहाणे को 13 स्थान का फादा हुआ है और वह 23वें पायेदान पर पहुंच गए हैं। 

हालांकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हाशिम अमला की टॉप 10 बल्लेबाजों में वापसी हुई है। धवन तीन स्थान के नुकसान के साथ 13वें रोहित शर्मा चार स्थान के नुकसान से 14वें पायेदान पर पहुंच गए हैं।   अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा 

जिम्बाब्वे का हाथों सीरीज हारने के बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज एक स्थान के नुकसान से 27वें, कुसल मेंडिस 3 स्थान के नुकसान से 30वें, निरोशन डिकवेला 7 स्थान के फायदे से 38वें स्थान पर हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में सुनील नरेन 2 स्थान के नुकसान से सातवें पायेदान पर आ गए हैं भारत की तरफ से कोई भी टॉप 10 में शामिल नहीं है। भुवनेश्वर कुमार 6 स्थान के फायदे से 13वें और रविचन्द्रन अश्विन 10 स्थान के फायदे से 20वें स्थान पर आ गए हैं। 732 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड गेंदबाजी रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं। 

टीम रैंकिंग में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज हारने के कारण श्रीलंका को 5 अंकों का नुकसान हुआ है और वो अब 88 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। भारत तीसरे स्थान पर बना हुआ है। टीम से बाहर चल रहे पठान भाइयों ने किया ऐसा कमाल कि फैन्स कर रहे हैं बल्ले- बल्ले

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें