IPL 2020: एमएस धोनी CSK के लिए अनोखा शतक पूरा करने से एक कदम दूर,कोई कप्तान नहीं कर सका है ऐसा

Updated: Sat, Sep 19 2020 11:48 IST
Image Credit: Google

धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार (19 सितंबर) को आबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। 

इस मुकाबले में धोनी के पास कप्तानी में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 99 मैच जीते हैं। इस सीजन के पहले मैच में अगर चेन्नई जीत जाती है तो धोनी आईपीएल में एक टीम के लिए 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। 

धोनी अब तक 160 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है, जिसमें 99 में जीत और 60 मैचों में हार मिली है, जबकि  एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम ने तीन बार खिताब पर कब्जा किया है और कुल 7 बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में जो 10 सीजन खेले हैं,उसमें धोनी ही टीम के कप्तान रहे हैं। चेन्नई पर लगे दो साल के बैन के दौरान वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 2016 में टीम की कमान संभाली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें