पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के लेजेंड एमएस धोनी ने आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के 2025 आईपीएल जीतने पर पहला रिएक्शन दिया है। RCB को उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए, CSK फैंस के पसंदीदा थाला ने माना कि, एक खिलाड़ी के तौर पर, वो कभी सच में ये सोच भी नहीं सकते थे कि कोई दूसरी टीम IPL जीत सकती है।
हाल ही में एक IndiGo फैन इंटरेक्शन इवेंट में, धोनी से पूछा गया कि 18 साल के इंतज़ार के बाद 2025 में RCB ने आखिरकार IPL ट्रॉफी जीत ली है। इस पर रिएक्ट करते हुए धोनी ने कहा, "अगर मैं CSK का हिस्सा हूं, तो मैं ये सोच भी नहीं सकता कि कोई दूसरी टीम IPL जीतेगी। लेकिन ये लंबे समय से इंतज़ार था और उन्होंने बहुत अच्छा खेला। उन्हें बहुत-बहुत बधाई और मैंने ये तब भी कहा था।"
आगे बोलते हुए धोनी ने कहा, "लेकिन पूरी बात ये है कि जब आप कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपकी टीम जीते। ये हमेशा आपके पक्ष में काम नहीं करता है, लेकिन क्या गलत हुआ और हम दूसरी टीमों से क्या सीख सकते हैं। ये भी इस तरह के टूर्नामेंट में बहुत ज़रूरी है। आपको भी बहुत-बहुत बधाई। RCB के फैंस शानदार रहे हैं। हर बार जब भी मैच होता है, वो आते हैं और अपनी टीम को सपोर्ट करते हैं, तब भी जब हालात खराब होते हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि RCB ने 3 जून, 2025 को IPL टाइटल के लिए अपना लंबा इंतज़ार खत्म किया, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक रोमांचक फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रनों से हराया। रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ने अपनी टीम को फिर से बनाया, पुरानी कमियों को दूर किया और सभी डिपार्टमेंट में लगातार मैच जिताने वाले खिलाड़ी ढूंढे। उनका टाइटल जीतने का सफर यादगार पलों से भरा था। RCB ने 2008 के बाद पहली बार चेपॉक में CSK को हराया और 2015 के बाद पहली बार वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को भी हराया। पहले तीन IPL फाइनल हारने के बाद, बेंगलुरु ने आखिरकार ये सिलसिला तोड़ा और फैंस को लंबे समय से इंतज़ार वाला पहला टाइटल दिलाया।