महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास
मेलबर्न/14 दिसंबर (CRICKETNMORE) । भारत के सफलतम टेस्ट कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है । धोनी ने वन डे और टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए यह फैसला लिया है। वह वन डे और टी-20 में टीम की कप्तानी करते रहेंगे।
बीसीसीआई ने धोनी के फैसले की पुष्टी की है। धोनी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 जनवरी से शुरु हो रहे सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। धोनी की जगह अब विराट कोहली चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।
बीसीसीआई ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में धोनी के योगदान का हम सम्मान करते हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान के लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं।
बता दें कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में ही 134वीं स्टंपिंग के साथ क्रिकेट में सर्वाधिक स्टंपिंग करने का नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। भारतीय कप्तान ने ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर मिचेल जॉनसन को स्टंप करके यह रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा है।
धोनी ने भारत के लिये अब तक कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4,876 रन बनाये हैं। उन्होंने विकेट कीपर के तौर पर 294 खिलाड़ियों को आउट करने में भूमिका निभाई है।
धोनी ने वर्ष 2008 में टेस्ट कप्तान के रुप में भारतीय टीम की कमान संभाली। धोनी ने अब तक कुल 60 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जिसमें से 27 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है व 18 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। 15 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। धोनी की कप्तानी में भारत विदेशी धरती पर 6 श्रृंखला हारा है।
धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 2011 में इंग्लैंड और 2011-12 में आस्ट्रेलिया में क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टीम ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी श्रृंखला गंवाई और इस साल इंग्लैंड दौरे पर टीम को दोबारा शिकस्त झेलनी पड़ी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप