कप्तान के तौर पर धोनी की मौजूदगी भारत के लिए महत्वपूर्ण: इंजमाम उल हक

Updated: Tue, Feb 10 2015 19:56 IST

नई दिल्ली, 02 फरवरी (CRICKETNMORE) । पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक ने महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को तुरुप का पत्ता कहा है। इंजमाम के अनुसार धोनी के पास कप्तानी का लंबा अनुभव है और कप्तान के तौर पर वह बेहद सफल भी रहे हैं। ऐसे में निश्चित रूप से वह टीम को सही दिशा में ले जाने में कामयाब होंगे।


जरूर पढ़ें ⇒ मुझे स्मिथ की कप्तानी में खेलने में कोई परेशानी नहीं 


एक समाचार चैनल द्वारा राजधानी में आयोजित क्रिकेट कॉनक्लेव कार्यक्रम में शिरकत करते हुए इंजमाम ने कहा कि भारतीय टीम अन्य सभी टीमों से ज्यादा करीब 70 दिनों से आस्ट्रेलिया में है और इसका फायदा उसे मिलेगा।

इंजमाम के अनुसार, ''भारतीय उपमहाद्वीप और बाहर के क्रिकेट में काफी अंतर होता है और भारतीय टीम तो पिछले करीब दो महीने से आस्ट्रेलिया में है। ऐसे में टीम वहां के माहौल में पूरी तरह से ढल गई होगी और इसका फायदा उसे वर्ल्ड कप में मिलेगा।''

हाल में आस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट और फिर ट्राई सीरीज में भारतीय टीम के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन पर इंजमाम ने कहा, ''टीम कोई भी हो लेकिन वर्ल्ड कप नजदीक आते-आते एक नया माहौल बनने लगता है। यही माहौल हर खिलाड़ी को जीत के लिए प्रेरित करता है। ऐसे में सभी पुराने हार-जीत पीछे छूट जाते हैं।'' इंजमाम के अनुसार मजबूत बल्लेबाजी भी भारतीय टीम को वर्ल्ड कप के एक प्रबल दावेदार के रूप में पेश करती है। इंजमाम के मुताबिक 60-70 फीसदी यह संभावना है कि मौजूदा चैम्पियन भारत खिताब बचाने में सफल रहेगा।

(ऐजंसी)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें