वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले इस खिलाड़ी का बयान, धोनी को 2023 वर्ल्ड कप तक जरूर खेलना चाहिए !

Updated: Mon, Feb 24 2020 13:35 IST
वर्ल्ड चैंपियन बनानें वाले इस खिलाड़ी का बयान, धोनी को 2023 वर्ल्ड कप तक जरूर खेलना चाहिए ! Images (twitter)

24 फरवरी। भारत के पूर्व क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ने धोनी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वेणुगोपाल राव का मानना है कि धोनी 2023 वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का हिस्सा रह सकते हैं। वेणुगोपाल राव ने कहा कि धोनी टी-20 वर्ल्ड कप ही नहीं बल्कि 2023 50 ओवर वाले वर्ल्ड कप तक भी खेल सकते हैं।

वेणुगोपाल राव ने कहा कि माही के अंदर अभी काफी क्रिकेट बची हुई है। उनके अंदर इतनी काबिलियत है कि उनका क्रिकेट अभी काफी आगे जा सकता है। एक स्पोर्ट्स पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में वेणुगोपाल राव ने इन सभी बातों पर अपनी राय दी है।

वेणुगोपाल राव ने कहा कि धोनी को 2023 का वर्ल्ड कप जरूर खेलना चाहिए। वेणुगोपाल राव ने माना है कि धोनी आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के लिए अहम खिलाड़ी हैं।  वेणुगोपाल राव ने कहा कि ये सभी बात है कि वो वर्ल्ड कप 2019 के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं लेकिन धोनी जैसे महान खिलाड़ी के लिए टीम में वापसी करना मुश्किल नहीं है।

वेणुगोपाल राव ने कहा कि आईपीएल में धोनी जबरदस्त वापसी कर एक बार फिर यह बता देंगे कि उनके अंदर अभी कितना क्रिकेट बचा है। आपको बता दें कि वेणुगोपाल राव ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। भले ही वेणुगोपाल राव को केवल 16 वनडे मैच ङी भारत के लिए खेलने का मौका मिला लेकिन साल 2000 में जब भारतीय अंडर 19 टीम वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही थी तो वेणुगोपाल उस अंडर 19 टीम का भी हिस्सा रहे थे।

साल 2000 में अंडर 19 टीम की कप्तानी मोहम्मद कैफ ने की थी। साल 2000 की विश्व विजेता अंडर 19 टीम में युवराज सिंह भी खेले थे। गौरतलब है कि इस बार आईपीएल का आगाज 29 मार्च से होने वाला है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच होगा।

साल 2019 का फाइनल भी इसी दोनों टीमों के बीच हुआ था जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीतने में सफल रही थी। ऐसे में एक बार फिर फैन्स को रोमांचक आईपीएल देखने को मिलेगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें