धोनी धर्मशाला में रचेंगे इतिहास, वन डे क्रिकेट में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड

Updated: Sat, Oct 15 2016 15:48 IST

15 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के पास रविवार  को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में होने वाले पहले वन डे मैच में एक बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा। 

BREAKING: पहले वनडे में रैना के बदले इस दिग्गज खिलाड़ी को मिली टीम में जगह..

धोनी की कमान में अगर टीम इंडिया अपने एतेहासिक 900वें वन डे मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो एलन बॉर्डर को पीछे छोड़कर धोनी वन डे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे।

194 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले एमएस धोनी संयुक्त रूप से एलन बॉर्डर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों के नेतृत्व में दोनों की टीमों ने 107-107 मुकाबलों में विजय हासिल की है।  2007 में भारत की वन डे टीम की कमान संभालने वाले धोनी ने 194 मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है।

BREAKING: यासिर शाह के साथ अश्विन ने किया ऐलान- ए जंग का ऐलान

जिसमें 107 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है जबकि 72 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। 4 मैच टाई हुए और 11 मैच बनेतीजा रहे। 

वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एलन बॉर्डर 178 मैचों में टीम की कप्तानी की है। जिसमें से 107 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि 67 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई और 3 मैच बनेतीजा रहे। इस मामले में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जीतानें वाले दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग है।

#BREAKING: मोहम्मद कैफ ने ऐसा कमाल कर फिर से जगाई भारतीय वनडे टीम में वापसी की उम्मीद

पोंटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टी ने 230 मैच खेले। जिसमें से 165 मैचों में टीम ने जीत दर्ज की जबकि केवल 51 मैचों में हार हाथ लगी। उनका यह रिकॉर्ड टूटना काफी मुश्किल लगता है।
धोनी सबसे ज्यादा वन डे मैचों में टीम कि कप्तानी करने के मामले में रिकी पोटिंग (230 मैच) और स्टीफन फ्लेमिंग (218) मैच के बाद तीसरे नंबर पर हैं। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें