कपिल देव ने महान धोनी को दिया ये खास तोहफा
कोलकाता, 22 जनवरी | पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीसरे एकदिवसीय मैच की पहले सत्र की समाप्ति के दौरान सम्मानित किया। धौनी को क्रिकेट जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। बांग्लादेश क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार, फेसबुक पर की थी ये अश्लिल हरकत
भारतीय क्रिकेट टीम ने धौनी की कप्तानी में दो विश्व कप खिताब (एकदिवसीय विश्व कप और टी-20 विश्व कप) और चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता। भारत के पहले एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने धौनी को क्रिस्टल ट्रॉफी से सम्मानित किया। कपिल द्वारा धौनी को सम्मानित किए जाने के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मौजूद 55,000 दर्शक धौनी-धौनी चिल्ला रहे थे। अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में धौनी ने 134 रनों का योगदान दिया है। उन्हें सीएबी के संयुक्त सचिव अविशेक डालमिया ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के पी.वी. शेट्टी के साथ मिलकर एक शॉल भेंट में दी। लाइव स्कोर
इस दौरीन एक छोटा सा वीडियो भी दर्शाया गया, जिसमें धौनी को 2011 विश्व कप के फाइनल मुकाबले के दौरान श्रीलंका के गेंदबाज नुवान कुलाशेखरा की गेंद पर छक्का लगाते हुए साफ देखा जा रहा था। अपनी सरलता के लिए पहचाने जाने वाले धौनी ने हल्की मुस्कराहट के साथ पुरस्कार को स्वीकार किया और फिर मैच के लिए अपनी टीम के साथ शामिल होने ड्रेसिंग रूम लौट गए। VIDEO: विराट कोहली ने जेसन रॉय के आउट होने के बाद बनाया मजाक
इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-0 से आगे है। धौनी ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर के दौरान अब तक खेले गए 283 मैचों में 50.89 की औसत से 9,110 रन बनाए हैं। इसमें 183 रनों की नाबाद पारी उनका सर्वोच्च स्कोर है।बेहतरीन विकेटकीपर होने के अलावा धौनी ने अपने टी-20 करियर के दौरान खेले गए 73 मैचों में अब तक 1,112 रन बनाए हैं।